अयोध्या के तेज गेंदबाज राधिका प्रसाद का इण्डियन दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन, परिजनों में उत्साह

अयोध्या के तेज गेंदबाज राधिका प्रसाद का इण्डियन दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन, परिजनों में उत्साह
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या के तेज गेंदबाज राधिका प्रसाद का इण्डियन दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन, परिजनों में उत्साह


वाराणसी, 04 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या के दिव्यांग तेज गेंदबाज राधिका प्रसाद का इण्डियन दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। इसको लेकर तेज गेंदबाज के परिजनों में भी उत्साह है। राधिका प्रसाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेंज्ड के उप कप्तान और तेज गेंदबाज भी है।

संस्था अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 28 जनवरी से 6 फ़रवरी तक पाँच मैचों की श्रृंखला इंग्लैंड और भारत के बीच अहमदाबाद में आयोजित है। इस प्रतियोगिता के लिए इण्डियन दिव्यांग क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज़ के रूप में राधिका प्रसाद का चयन हुआ है। श्रीवास्तव ने बताया कि हैप कप जो कि हैदराबाद में आयोजित था। उसमें राधिका प्रसाद को मैन आफ द मैच के साथ मैन आफ द सीरीज़ का ख़िताब भी मिला था। इसी प्रदर्शन को देखते हुए राधिका प्रसाद को नागपुर में कैम्प के लिए 13 जनवरी को बुलाया गया है।

राधिका प्रसाद के इस उपलब्धि पर महिला विंग अध्यक्ष पल्लवी कांत, उपाध्यक्ष सीए जमुना शुक्ला, डॉ रितु गर्ग, सचिव अजय यादव ,उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. एस.बी. सिंह, पंकज सिंह, विवेक सूद,संयुक्त सचिव शशिशंकर पटेल, भारतीय कुश्ती महासंघ के निलम्बित अध्यक्ष संजय सिंह, संस्था के संरक्षक रमेश लालवानी ने शुभकामना दी है। संस्था की ओर से 26 जनवरी को राधिका प्रसाद को सम्मानित किया जायेगा ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story