फहीम ने की शानदार गेंदबाजी, इलेक्ट्रानिक मीडिया ने जीता मैच
लखनऊ, 10 फरवरी (हि.स.)। एसबीआई लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग टी-20 में इलेक्ट्रानिक मीडिया ने एलएसजेए को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया के गेंदबाज फहीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र आठ रन देकर तीन विकेट झटके।
एलएसजेए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर 74 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आशु बाजपेयी और दूसरे क्रम के बल्लेबाज सुधीर शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। विमल ने 10 रन बनाये। वहीं दिनेश ने 19 रन का योगदान दिया। नदीम ने नौ रन का योगदान दिया।
वहीं इलेक्ट्रानिक मीडिया ने मात्र दो विकेट गवांकर 77 रन बना लिये और मैच को आठ विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मार्तंड सिंह ने 20 रन बनाये। वहीं देवेश पांडेय ने 29 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।