इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का 55 वर्ष की आयु में निधन

WhatsApp Channel Join Now
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का 55 वर्ष की आयु में निधन


लंदन, 5 अगस्त (हि.स.)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का लंबे समय से बीमारी से पीड़ित होने के बाद सोमवार को 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 55 साल की उम्र में थोर्प के निधन से क्रिकेट जगत को झटका लगा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

ईसीबी ने एक बयान में कहा, हमें यह खबर साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है। ग्राहम के निधन पर हमें जो गहरा सदमा लगा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा, वह क्रिकेट परिवार के एक प्रिय सदस्य थे और दुनिया भर के प्रशंसक उनका सम्मान करते थे।

बयान में आगे कहा गया, उनकी कुशलता पर कोई सवाल नहीं था और 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उनकी योग्यता और उपलब्धियों ने उनके साथियों और इंग्लैंड और सरे सीसीसी समर्थकों को बहुत खुशी दी। बाद में, एक कोच के रूप में, उन्होंने इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीम को खेल के सभी प्रारूपों में कुछ अविश्वसनीय जीत दिलाई।

थोर्प ने 1993 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में इंग्लिश बल्लेबाजी का मुख्य आधार रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 100 टेस्ट खेले और 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 200* रहा।

वनडे में, इस उन्होंने 21 अर्द्धशतकों के साथ 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए। उन्होंने दो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लिया, 1996 में श्रीलंका में हुए संस्करण में उन्होंने 254 रन बनाए और फिर तीन साल बाद इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और वेल्स में हुए आयोजन में 125 रनों का योगदान दिया।

आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में, थोर्प 1998 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे से पहले टेस्ट में नंबर 3 पर थे 2005 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, थोर्प ने न्यू साउथ वेल्स, सरे और इंग्लैंड पुरुष टीम के साथ कोचिंग पदों पर काम किया। दिग्गज खिलाड़ी 2010 के दशक के अधिकांश समय में कोच के रूप में इंग्लैंड सेटअप से जुड़े रहे, वह बल्लेबाजी कोच की भूमिका में उस इंग्लिश टीम में शामिल थे, जिसने रोमांचक अंदाज में घरेलू धरती पर 2019 विश्व कप जीता था।

थोर्प हाल ही में 2021/22 एशेज दौरे तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच थे। इसके बाद उन्हें मार्च 2022 में अफ़गानिस्तान का मुख्य कोच नियुक्त किया गया, लेकिन अपनी बीमारी के कारण वे यह पद नहीं संभाल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story