डीआरएम कप पर इंजीनियरिंग टीम का कब्ज़ा

डीआरएम कप पर इंजीनियरिंग टीम का कब्ज़ा
WhatsApp Channel Join Now
डीआरएम कप पर इंजीनियरिंग टीम का कब्ज़ा


डीआरएम कप पर इंजीनियरिंग टीम का कब्ज़ा


-रवींद्र आनंद बने मैन ऑफ दि टूर्नामेंट

प्रयागराज, 01 अप्रैल (हि.स.)। रवींद्र आनंद के शतक के दम पर इंजीनियरिंग विभाग में ऑपरेटिंग राइजिंग स्टार्स को 58 रन से हराकर डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

डीएसए मैदान पर सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर इंजीनियरिंग टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन (रवींद्र आनंद 128, बलराम यादव 38, विक्की राय 24, मोहम्मद आदिल 2-24, अमित यादव 1-13) बनाए। जवाब में ऑपरेटिंग राइजिंग स्टार की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन (अर्पित केसरवानी 30, अमित यादव 28, रागेश सिंह 27, मानिकचंद पटेल 24, अंकित सिंह 23, सुनील पटेल 4-43, रवींद्र आनंद, विजय लाल, बलराम यादव एक-एक विकेट) ही बना सकी। मैच में मोहम्मद नबी व अभिषेक कुमार ने अम्पायरिंग एवं खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।

मैच से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उमरे के मंडल वित्त प्रबंधक एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। रवींद्र आनंद को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। उमरे मंडल खेलकूद सचिव धर्मेन्द्र कुमार निषाद और उपसचिव राकेश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत, शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रशांत खरे, नितिन सिब्बल, विनीत सिंह और जावेद अहमद ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story