ईस्ट बंगाल ने जैक्सन सिंह के साथ किया चार साल का करार
कोलकाता, 19 जुलाई (हि.स.)। ईस्ट बंगाल ने शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स से भारतीय मिडफील्डर जैक्सन सिंह थोउनाओजम के साथ चार साल का करार किया है। जैक्सन की सेवाओं के लिए ईस्ट बंगाल द्वारा भुगतान की गई ट्रांसफर फीस का खुलासा नहीं किया गया।
मणिपुर से आने वाले जैक्सन पिछले तीन वर्षों से भारतीय राष्ट्रीय टीम के मिडफील्ड में मुख्य खिलाड़ी रहे हैं। 23 वर्षीय डिफेंसिव मिडफील्डर ने अब तक राष्ट्रीय टीम के लिए 22 मैच खेले हैं और ब्लू टाइगर्स की विजयी सैफ चैंपियनशिप (2021, 2023), ट्राई-नेशन सीरीज़ (2023) और इंटरकॉन्टिनेंटल कप (2023) टीमों का अहम हिस्सा रहे हैं।
वह फीफा विश्व कप में भारत के पहले और एकमात्र स्कोरर थे (2017 अंडर-17 फीफा विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ)।
78 इंडियन सुपर लीग मैचों में केरला ब्लास्टर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले जैक्सन ने दो गोल, दो असिस्ट, 82% पासिंग सटीकता, 274 सफल द्वंद्व, 84 सफल एरियल द्वंद्व, 405 रिकवरी, 102 इंटरसेप्शन और 62 क्लीयरेंस दर्ज किए हैं।
जैक्सन ने क्लब के साथ अनुबंध करने के बाद कहा, मैं इस ऐतिहासिक क्लब में शामिल होकर सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं। ईस्ट बंगाल के प्रशंसकों का अटूट समर्थन और ऊर्जा वास्तव में प्रेरणादायक है और मैं इसकी समृद्ध विरासत में योगदान देने और उनके लिए मैदान पर और बाहर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हूं। साथ मिलकर, हम आने वाले दिनों में महान चीजें हासिल करेंगे और अविस्मरणीय यादें बनाएंगे।
करार पर मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्राट ने कहा, जैक्सन एक राष्ट्रीय टीम का खिलाड़ी है जो हमारे मिडफील्ड का एक महत्वपूर्ण घटक होगा। हमारे बीच एक बहुत ही उपयोगी बातचीत हुई जिसमें हम दोनों ने चर्चा की कि इस कदम का उसके करियर और हमारे क्लब के लिए क्या मतलब हो सकता है। वह एक चुनौती स्वीकार करने के लिए तैयार है जो उसे भविष्य के लिए टीम के लीडरों में से एक बना सकता है।
रेड एंड गोल्ड परिवार में जैक्सन का स्वागत करते हुए इमामी ग्रुप के विभाष वर्धन अग्रवाल ने कहा, जैक्सन देश के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर्स में से एक हैं और भारतीय राष्ट्रीय टीम का अभिन्न अंग हैं। वह बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और हमारे उत्साही प्रशंसकों के सामने खेलने और ईस्ट बंगाल बैज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हैं। इस डील को संभव बनाने का श्रेय हमारी तकनीकी टीम को जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।