ईस्ट बंगाल क्लब ने जॉर्डन के डिफेंडर हिजाजी माहेर के साथ अनुबंध दो साल और बढ़ाया
कोलकाता, 25 जून (हि.स.)। जॉर्डन के डिफेंडर हिजाजी माहेर ने ईस्ट बंगाल फ्रेंड्स क्लब के साथ दो साल के अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर किए हैं। इंडियन सुपर लीग क्लब ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। 26 वर्षीय माहेर को 2023 में क्लब ने अपने साथ जोड़ा था और तब से वह टीम के डिफेंसिव सेटअप में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस साल की शुरुआत में क्लब ने इंडियन सुपर कप जीतने के बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुना था। उन्होंने टूर्नामेंट में दो गोल भी किए।
कोलकाता स्थित टीम में शामिल होने के बाद से माहेर ने 22 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें दूसरे सबसे ज्यादा क्लीयरेंस (99), दूसरे सबसे ज्यादा हेड क्लीयरेंस (58) और दूसरे सबसे ज्यादा ब्लॉक (22) शामिल हैं। पिछले सीजन में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ़ आईएसएल मैच के दौरान 14 क्लीयरेंस दर्ज करने के उनके प्रयास ने सभी का ध्यान खींचा।
जॉर्डन के इस खिलाड़ी ने क्लब के एक बयान में कहा कि ईस्ट बंगाल मेरे दिल में एक ख़ास जगह रखता है। मैंने इस बेहतरीन क्लब के साथ कई ख़ास पल बिताए हैं और मैं महसूस कर सकता हूं कि प्रशंसक मुझसे कितना प्यार करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वे मुझे हर खेल के लिए बहुत ऊर्जा देते हैं और मैं हमेशा बदले में उन्हें खुश करने की कोशिश करता हूं। कलिंगा सुपर कप जॉर्डन के बाहर मेरी पहली ट्रॉफी थी। हम अगले सीजन में और भी बड़ी ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं। मैं कोच कार्ल्स और इमामी ईस्ट बंगाल प्रबंधन को मेरी क्षमताओं पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं कोलकाता लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।
माहेर की सेवाओं को बनाए रखने पर टिप्पणी करते हुए मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्राट ने कहा कि हिजाज़ी हमारे रक्षात्मक प्रणाली में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने क्लीयरेंस, एरियल ड्यूल्स और इंटरसेप्शन में अविश्वसनीय संख्या हासिल की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।