पंजाब एफसी ने जिंक फुटबॉल अकादमी को हराया, रीजनल फाइनल में गढ़वाल हीरोज एफसी से भिड़ेगा

WhatsApp Channel Join Now
पंजाब एफसी ने जिंक फुटबॉल अकादमी को हराया, रीजनल फाइनल में गढ़वाल हीरोज एफसी से भिड़ेगा


नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (हि.स.)। ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप (डीएससी) के रीजनल राउंड के दिल्ली लेग का समापन मंगलवार को पंजाब एफसी और जिंक फुटबॉल अकादमी के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। इस कड़े मुकाबले में पंजाब एफसी ने जिंक फुटबॉल अकादमी को 1-0 से हराकर रीजनल फाइनल में जगह बना ली।

दिल्ली के फ्रंटियर फुटबॉल क्लब में खेले गए इस मैच में पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं, लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पंजाब एफसी के शुभम गुरुंग ने 47वें मिनट में निर्णायक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जिंक फुटबॉल अकादमी ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन पंजाब एफसी की रक्षात्मक मजबूती ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

इस जीत के साथ डीएससी के गत विजेता पंजाब एफसी ने रीजनल फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका मुकाबला 6 फरवरी को गढ़वाल हीरोज एफसी से होगा। इस निर्णायक मुकाबले की विजेता टीम नेशनल फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story