डीएसए अमरोहा ने डीएसए रामपुर को 124 रन से हराया
- यूपीसीए के तत्वावधान में अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का चौथा दिन
मुरादाबाद, 27 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के तत्वावधान में अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का सोमवार को आईएफटीएम यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर डीएसए अमरोहा और डीसीए रामपुर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें डीएसए अमरोहा ने डीएसए रामपुर को 124 रन से हराया। लीग के दौरान यूपीसीए के सेलेक्टर पूर्व रणजी खिलाड़ी अली मुर्तज़ा ओवजर्बर के रूप में उपस्थित रहे और खिलाड़ियों की बारीकियां देखी।
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के चौथे दिन डीएसए अमरोहा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 9 विकेट खोकर 233 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए रामपुर मात्र 110 रन बनाकर आलआउट हो गई। मैच में यूपीसीए द्वारा मनोनीत अम्पायर अमित वर्मा और राहुल सिंह व स्कोरर भूषण मिश्रा रहे।
मैच के दौरान डीएसए सचिव विजय गुप्ता, संयुक्त सचिव नितिन गुप्ता, क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीक़ी, खेल निदेशक डा. वैभव त्रिवेदी, वित्त अधिकारी डॉ कुशल पाल सिंह, मोहम्मद हसीन, आलम ख़ान, जेपी सिंह, विपुल चौधरी व अन्य कोच मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।