आरपीएफ और आरएसओ को मिली जीत
--डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप
प्रयागराज, 29 मार्च (हि.स.)। आरपीएफ और आरएसओ ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में पूरे अंक प्राप्त किये।
डीएसए मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में आरपीएफ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन (योगेंद्र पाल सिंह 94, अमित द्विवेदी 33, संजय यादव 26, शैलेंद्र यादव 22, वरुण कुमार, अभिषेक एवं संतु एक-एक विकेट) बनाकर मैकेनिकल विभाग को 20 ओवर में चार विकेट पर 198 रन (सचिन 85, वरुण कुमार चौबे 38, शेखर कश्यप 33, प्रीतम 22 नाबाद, अमन 2-29, संजय यादव व लोकेंद्र एक-एक विकेट) पर समेट दिया। योगेंद्र पाल सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में आरएसओ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 225 रन (हैरी बदन व अमित सिंह 57-57, पंकज 29 नाबाद, अभिषेक दुबे 23, विपिन कुमार 22, परवेज़ अहमद 2-40) बनाकर मेडिकल विभाग को 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन (परवेज अहमद 60, अखिलेश कुमार 19 नाबाद, केशव तिवारी 3-28, आशीष बिंद 2-19) पर सीमित किया। केशव तिवारी को उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सा निदेशक एसके हांडू ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।