डीआरएम कप : इंजीनियरिंग विभाग फाइनल में
प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। इंजीनियरिंग विभाग ने आरएसओ को तीन विकेट से हराकर डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। डीएसए मैदान पर रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर आरएसओ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन (पंकज 40, हैरी बदन 32, दिनेश बिंद 28, सनी कुमार 2-13, बलराम यादव 2-25, जीत लाल 1-29) बनाए।
जवाब में इंजीनियरिंग विभाग ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन (जीत लाल 56, बलराम यादव 24, संदीप 22, मोहम्मद हामिद 18, दिनेश बिंद 2-33, केशव तिवारी 2-34, राम अचल 2-38) बना लिए। जीत लाल को रेलवे के क्रिकेटर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को सुबह आठ बजे से इंजीनियरिंग विभाग और ऑपरेटिंग राइजिंग स्टार्स के बीच खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।