ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जिंक फुटबॉल अकादमी और गढ़वाल हीरोज की बड़ी जीत

WhatsApp Channel Join Now
ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जिंक फुटबॉल अकादमी और गढ़वाल हीरोज की बड़ी जीत


नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को दिल्ली के दोनों मुकाबलों में आक्रामक खेल का नजारा देखने को मिला, जिसमें जिंक फुटबॉल अकादमी और गढ़वाल हीरोज एफसी ने बड़ी जीत दर्ज की।

जिंक फुटबॉल अकादमी ने 90 मिनट्स एफसी पर आठ गोल की जीत के साथ अपने आक्रामक कौशल का प्रदर्शन किया। मैच का मुख्य आकर्षण अनिकेत की हैट्रिक रही। अनिकेत ने 10वें, 47वें और 76वें मिनट में गोल किए। उनके साथी हिमेश ने दो गोल करके टीम को शुरुआत से लेकर आखिर तक हावी रखा।

दिन के दूसरे मुकाबले में गढ़वाल हीरोज एफसी ने नोएडा सिटी के खिलाफ 7-0 से शानदार जीत दर्ज की। मैच में आदिया ने दो गोल किए, जबकि टिकटाक ने 19वें, 23वें और 48वें मिनट में हैट्रिक लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जुआला और ब्रजेश ने गढ़वाल के लिए गोल करके रीजनल फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। चैंपियनशिप का फाइनल 6 फरवरी को होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Share this story