डॉ अनूप बने प्रदेशीय विद्यालयीय क्रिकेट टीम के कोच

डॉ अनूप बने प्रदेशीय विद्यालयीय क्रिकेट टीम के कोच
WhatsApp Channel Join Now
डॉ अनूप बने प्रदेशीय विद्यालयीय क्रिकेट टीम के कोच


प्रयागराज, 12 जनवरी (हि.स.)। पटना (बिहार) में 16 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वीनू मांकड अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सीएवी इंटर कॉलेज के कीडाध्यक्ष डॉ.अनूप कुमार श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश टीम का प्रशिक्षक (कोच) नियुक्त किया गया है।

अतरसुइया निवासी स्व. डॉ. एसपी श्रीवास्तव एवं स्व. दमयंती श्रीवास्तव के पुत्र डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव 1998 से 2023 तक लगातार वीनू मांकड व सीके नायडू क्रिकेट टीम के चयनकर्ता रहे हैं तथा 1998 से 2023 तक प्रदेशीय वीनू मांकड़ व सीके नायडू क्रिकेट टीम के कोच-मैनेजर रह चुके हैं। 1995-96, 96-97, 2001-02, 2002-03 व 2004-05 में 6 बार छत्रपति शाहूजी महाराज (पुरुष) क्रिकेट टीम के चयनकर्ता व कोच-मैनेजर रह चुके हैं। 2008-09, 2015-16, 2016-17, 2017-18, और 2018-19 में डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से तकनीकी चेयरमैन नियुक्त किया जा चुका है।

इसके अलावा वह एसजीएफ आई द्वारा दुबई (यूएई) में 2017 में आयोजित आईजेपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपी हीरोज के कोच बनाए गए थे। एसजीएफआई द्वारा 2018 में ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कूल टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप में दिल्ली डेसर्स के कोच बनाए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story