डॉ. अजय पाठक 37वें राष्ट्रीय खेल 2023 में तकनीकी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक बने
मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने मंडलीय ओलंपिक संघ मुरादाबाद मंडल के सचिव व जिले के निवासी डॉ. अजय पाठक को गोवा में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 में भाग लेने वाले उत्तर प्रदेश दल का तकनीकी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक बनाया गया है।
मंडलीय ओलंपिक संघ के सचिव पद पर लंबे समय से नियुक्त डॉ अजय पाठक मुरादाबाद मंडल के प्रथम व्यक्ति हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश दल के तकनीकी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक के रूप में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, क्रिकेट प्रशिक्षक यश शुक्ला, फुटबॉल प्रशिक्षक सचिन विश्नोई, खो-खो प्रशिक्षक धीरज सिंह के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के समस्त स्टाफ एवं खिलाड़ियों ने डॉ अजय पाठक को 37वें राष्ट्रीय खेलों-2023 के तकनीकी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक बनने पर शनिवार को शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।