जोकोविच ने रिकॉर्ड आठवीं बार साल के अंत में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की
ट्यूरिन, 13 नवंबर (हि.स.)। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स में अपने शुरुआती मैच में होल्गर रून को हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार नंबर 1 रैंकिंग हासिल की।
जोकोविच 20 नवंबर से शुरू होने वाली एटीपी रैंकिंग में रिकॉर्ड 400वें सप्ताह शीर्ष पर रहेंगे। उन्होंने 2023 में शीर्ष स्थान पर 25 सप्ताह बिताए हैं।
जोकोविच ने एटीपी रैंकिंग के इतिहास में साल के अंत में नंबर 1 स्थान हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में अपने रिकॉर्ड को और मजबूत किया है।
एटीपी टूर की रिपोर्ट के अनुसार, दो साल पहले वह 34 साल की उम्र में शीर्ष स्थान पर रहते हुए सीजन खत्म करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे और उन्होंने 36 साल की उम्र में इस उपलब्धि को दोहराकर अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया है।
जोकोविच ने खेल में अपनी उल्लेखनीय निरंतरता और प्रभुत्व का प्रदर्शन करते हुए पिछले 13 सीज़न में से आठ में यह सम्मान हासिल किया है।
जोकोविच ने इस वर्ष सीजन के चार प्रमुख खिताबों में से तीन ऑस्ट्रेलियन ओपन, रोलैंड गैरोस और यूएस ओपन जीता है।
24 बार के प्रमुख चैंपियन, जोकोविच ने अपने करियर में चौथी बार (2011, 2015 और 2021 में भी) एक साल में तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने सिनसिनाटी और पेरिस में जीत हासिल कर अपने संग्रह में दो और एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफियां शामिल कीं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।