पेरिस ओलंपिक : नोवाक जोकोविच ने नडाल को हराया

WhatsApp Channel Join Now
पेरिस ओलंपिक : नोवाक जोकोविच ने नडाल को हराया


पेरिस, 29 जुलाई (हि.स.)। नोवाक जोकोविच ने यहां सोमवार को पेरिस ओलंपिक के दूसरे दौर में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल पर 6-1, 6-4 से जीत हासिल की। ​​यह दोनों महान टेनिस खिलाड़ियों के बीच 60वां और संभवत: आखिरी मुकाबला था।

जोकोविच ने शुरुआती 11 में से 10 गेम जीते, जबकि नडाल अपने उस कुशल और हमेशा जोश से भरे प्रदर्शन के आसपास भी नहीं थे, जिसकी बदौलत उन्होंने रोलांड गैरोस में इसी लाल मिट्टी पर रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन ट्रॉफी जीती थीं। 38 वर्षीय नडाल कमजोर दिखे और ऐसा लग रहा था कि वह पिछले दो सीज़न में कई चोटों और हिप सर्जरी के कारण बहुत कम खेलने के बाद अब रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे हैं।

फिर अचानक, नडाल ने इस मुकाबले को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए जोरदार प्रयास किया और दूसरे सेट में लगातार चार गेम जीते, जिसमें फोरहैंड विनर भी शामिल था, जिससे स्कोर 4-4 हो गया। हालांकि इसके बाद जोकोविच ने वापसी की और सेट के साथ मैच भी अपने नाम किया।

जोकोविच के पास 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं, और नडाल के पास 22, जो खेल के सौ साल से ज़्यादा के इतिहास में पुरुषों के दो सबसे ज़्यादा खिताब हैं, दोनों को नंबर 1 रैंक दिया गया है, और पेशेवर युग में पुरुषों की कोई भी जोड़ी एक-दूसरे के साथ इतनी बार नहीं खेली है।

दोनों पुरुष टेनिस के तथाकथित बिग थ्री के दो खिलाड़ी हैं, इस सूची के तीसरे खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने 20 स्लैम खिताब के साथ संन्यास लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story