प्रशिक्षण शिविर के लिए मंडल स्तरीय ट्रायल्स 18 मार्च को
लखनऊ, 16 जून (हि.स.)। केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर व छात्रावास में प्रवेश के लिए चयन को जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल्स 18 मार्च को होगा। जिम्नास्टिक बालक और बालिका, तैराकी बालक और बालिका का आयु वर्ग 12 वर्ष निर्धारित है, जबकि अन्य खेलों के लिए 15 वर्ष निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि बालक और बालिकाओं का पुन: ट्रायल्स कराने का निर्णय लिया गया है। ट्रायल्स में भाग लेने वाले युवाओं और युवतियों की आयु एक अप्रैल 2024 से जोड़ी जाएगी। जिम्नास्टिक और तैराकी में 12 वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए, जबकि तीरंदाजी, बास्केटबाल, कुश्ती, जूडो, टीटी, हैंडबाल, वालीबाल,हाकी का जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल्स केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। ये ट्रायल्स आठ बजे से आयोजित किये जाएंगे। इसके बाद जिम्नास्टिक का प्रदेश स्तरीय चयन प्रक्रिया आगरा में 20 और 21 मार्च को होगा। तैराकी का प्रदेश स्तरीय चयन प्रक्रिया मेरठ में 20-21 मार्च को होगा। वहीं तीरंदाजी का सोनभ्रद में, बास्केटबाल का आजमगढ़ में, कुश्ती का गोरखपुर में, जूडो का सहारनपुर में, टीटी और हैंडबाल का अयोध्या में, वालीबाल का लखनऊ में प्रदेश स्तरीय ट्रायल्स होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।