दिलदार टाइगर ने जीता आरपीएल का खिताब
प्रयागराज, 14 अप्रैल (हि.स.)। दिलदार टाइगर ने तुलसीपुर नाइट राइडर्स को दो रन से हराकर हाजी बदरूद्दीन खान एवं हाजी एखलाक खान स्मृति रसूलपुर प्रीमियर लीग (आरपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पर रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में दिलदार टाइगर ने 10 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन (मोहम्मद आरिफ 49, सूर्यांश 25, कद्दाफी 12, मोहम्मद हमजा खान 3-15, मोहम्मद आसिम 3-30, कुतुबुद्दीन 1-45) बनाकर तुलसीपुर नाइट राइडर को 10 ओवर में दो विकेट पर 115 रन (कुतुबुद्दीन 61 नाबाद, मोहम्मद आसिम 23, मोहम्मद हमजा 20 नाबाद, सुंदरम कुमार 1-19, कद्दाफी 1-29) पर सीमित किया। मैच में मो. आरिफ व मो. नबी ने अम्पायरिंग और खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।
टूर्नामेंट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हफीज खान ने पुरस्कार वितरण किये। मोहम्मद आरिफ को बेस्ट बैटर, गोला को बेस्ट बॉलर, बुरहान को बेस्ट विकेटकीपर, अब्दुल रहमान को बेस्ट फील्डर और कुतुबुद्दीन को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। आयोजन सचिव नईम उल्ला और रॉकी खान ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर डॉ.जुबेर अहमद, रियाज खान अकील अब्बास रिजवी, एहतेशाम खान आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।