वाराणसी के देवेन्द्र ने सीआईएससीई रीजनल कराटे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
वाराणसी, 21 जुलाई (हि.स.)। झांसी जिले के ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में 19 और 20 जुलाई को सीआईएससीई की रीजनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी के कांनीनजुकु आर.बी. मार्शल आर्ट्स एकडेमी के खिलाड़ी देवेन्द्र राय ने बालक वर्ग के कैडेट 35 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। देवेन्द्र ने प्रतियोगिता में वाराणसी जोन कराटे टीम की ओर से प्रतिभाग किया थाl
कोच अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि देवेन्द्र का चयन सीआईएससीई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
देवेन्द्र की इस उपलब्धि पर पिता नागेंद्र राय और माता नीतू राय ने उसके स्कूल, जे.पी. यादव सर, सेंसेई निमेष सिंह का आभार जताया है।
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।