विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 के तीसरे दिन की प्रेरक शुरुआत, इसरो अंतरिक्ष यात्रियों से युवाओं का संवाद

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 (वीबीवाईएलडी 2026) के तीसरे दिन की शुरुआत भारत मंडपम में उत्साह और ऊर्जा के साथ हुई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में इसरो के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ प्रेरक संवाद, केंद्रीय मंत्रियों का मार्गदर्शन और भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती रंगारंग प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने युवा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की निरंतर मेहनत ही भारत को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य तक ले जाएगी। उन्होंने लगभग 50 लाख युवाओं में से चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह चयन राज्यों और राष्ट्र के विश्वास का प्रतीक है। डॉ मांडविया ने युवाओं से माई भारत मंच से जुड़े रहने और नशा-मुक्त युवा अभियान को विकसित भारत की दिशा में अहम बताया।

उन्होंने कहा कि नशा-मुक्त युवा ही मजबूत राष्ट्र की नींव रख सकते हैं और इसके लिए विश्वविद्यालयों व विद्यालयों में निरंतर जनजागरूकता आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से एक करोड़ से अधिक युवाओं को माई भारत से जोड़ने का आह्वान किया।

दिन की शुरुआत इसरो के गगनयान मिशन से जुड़े वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर के साथ संवाद से हुई। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष अनुभव साझा करते हुए कहा कि “आकाश कभी सीमा नहीं था, न मेरे लिए, न आपके लिए और न ही भारत के लिए।” उन्होंने युवाओं को असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर ने युवाओं को हमेशा सीखते रहने और “स्टूडेंट मोड” में रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में वैश्विक दक्षिण की आवाज के रूप में देख रही है।

कार्यक्रम में ‘कलर्स ऑफ विकसित भारत’ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें संगीत, नृत्य और कविता के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता प्रस्तुत की गई। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

तीसरे दिन का समापन युवा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों के साथ अनौपचारिक संवाद और मार्गदर्शन सत्रों के साथ हुआ।

विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 का समापन राष्ट्रीय युवा दिवस, 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ युवा नेताओं के संवाद और भव्य पूर्ण सत्र के साथ होगा, जिसमें युवा भारत@2047 के लिए अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story