पैर जख्मी के बावजूद अब्बास को नेशनल एथलेटिक्स में चौथा स्थान, काॅलेज में खुशी

WhatsApp Channel Join Now
पैर जख्मी के बावजूद अब्बास को नेशनल एथलेटिक्स में चौथा स्थान, काॅलेज में खुशी


लखनऊ, 01 नवम्बर (हि.स.)। पैर जख्मी होने के बावजूद यूनिटी काॅलेज के कक्षा दस के विद्यार्थी कायम अब्बास जैदी ने सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स में चौथा स्थान हासिल कर प्रदेश का सम्मान बढ़ाया। इसकी जानकारी होने पर यूनिटी काॅलेज में जश्न का माहौल है। बधाई देने वालों का भी तांता लगा रहा।

कर्नाटक के कुमतुर में आयोजित सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यूनिटी काॅलेज के कायम अब्बास ने 100 मीटर, 400 गुणे 100 व 4 गुणे 400 रीले स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। उन्होंने तीनों स्पर्धाओं की हीट में पहला स्थान बनाया। कायम ने बताया कि हीट होने के बाद जब वह ट्रैक से बाहर आये तो थकान के चलते शूज हाथ में ले लिए। घास के मैदान पर पहुंचते ही दोनों पैरों में कांटे चुभ गये। उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने न दौडऩे की सलाह दी। कायम बताते हैं कि मैने मिल्खा सिंह के कई वीडियो देखे, जिसमें वह दौडऩे के लिए संघर्ष करते दिखे। मैंने भी मिल्खा सिंह की राह पकड़ी और फाइनल दौड़ों में शामिल हो गया। कायम अब्बास बताते हैं कि भले ही मुझे पदक न मिला हो, मगर यहां सभी के स्नेह और प्रेम ने मुझे काफी बल दिया है।

कर्नाटक से वापसी पर यूनिटी काॅलेज के एथलीट कायम अब्बास ने बताया कि फिलहाल पैरों में चुभे कांटों से निजात पा लूं। इसके बाद ट्रैक पर उतरूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी बोर्ड परिक्षाएं भी सिर पर हैं। खेल और पढ़ाई को एक साथ लेकर चलना होगा। कायम के उम्दा प्रदर्शन और हिम्मत की दाद देते हुए काॅलेज के प्रधानाचार्य कैस्टीलिनों फ्रांसिस और काॅलेज के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने हौसला अफजाई किया। उन्होंने भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। वहीं काॅलेज के खेल अध्यापक आमिर अली व समस्त स्टाफ ने भी कायम के प्रदर्शन को सराहा।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story