टू स्टार स्क्वैश टूर्नामेंट : दिल्ली के विहान और महाराष्ट्र के सिद्धार्थ सेमी फाइनल में
कानपुर,22 मार्च (हि.स.)। फर्स्ट ऑल इंडिया द स्पोर्ट्स हब टू स्टार स्क्वैश टूर्नामेंट के अंडर 11 बॉयज वर्ग में दिल्ली के विहान चंडोक और महाराष्ट्र के सिद्धार्थ मामानिया ने सेमी फाइनल खेलने के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया। यहां टीएसएच में चल रहे टूर्नामेंट के दूसरे दिन बालकों के अंडर 11 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैचों में दिल्ली के विहान ने पंजाब के मेहारांश दुग्गल को 11-3 11- 3 11- 6 से पराजित करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि महाराष्ट्र के सिद्धार्थ ने दिल्ली के सुवेन जैन को 11-7 8-11 11-5 11-5 से पराजित करके अंतिम चार में जगह बनाई।
अंडर 17 बालकों के वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में उत्तर प्रदेश के अंकित पटेल ने दिल्ली के वंश खुराना को 11-3 11-1 11-2 से मध्य प्रदेश के सम्यक जैन ने उत्तर प्रदेश के अंकित कुमार को 11-0 11- 2 11- 1 से महाराष्ट्र के यश साठे ने उत्तर प्रदेश के जय हल्दर को 11-2 11-1 11- 2 से और दिल्ली के कबीर साहनी ने उत्तर प्रदेश के मयूर सोनकर को 11 -1 11- 3 11-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-19 बालकों के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के प्रियांशु कुमार ने उत्तर प्रदेश के ही राजस्मीन शर्मा को 11-6 11-7 5-11 11-2 से राजस्थान के अंतरिक्षर शरण ने राजस्थान के ही जयंतीवर्धन शर्मा को 12-10 11-9 11- 8 से हराया जबकि उत्तर प्रदेश के अंशी आनंद को उत्तर प्रदेश के ही राज यादव के खिलाफ वॉक ओवर प्राप्त हुआ।
गर्ल्स अंडर 15 के फ्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की गौरांजलि द्विवेदी पंजाब की रईसा वालिया के चुटहिल हो जाने के कारण अगले राउंड में प्रवेश मिला। पंजाब की निशा जैन को कर्नाटक की रिया रोशन के खिलाफ वाक ओवर मिला। इसी तरह अरुणा द्विवेदी को मध्य प्रदेश की सारन्या ठाकुर के खिलाफ वाकओवर प्राप्त हुआ।
पुरुष वर्ग के राउंड 16 फ्री प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सर्विसेज के रवि दीक्षित ने चंडीगढ़ के पियूष को 11-4 11-5 11-3 उत्तर प्रदेश के कैलाश तलाठी ने पश्चिम बंगाल के सौभाग्य राहा को 7-11 11-5 11-8 12-10 से, महाराष्ट्र के अर्श मेहता ने उत्तर प्रदेश के अंश गुप्ता को 11-6 11-3 11-6 से हराया जबकि चंडीगढ़ के अभिषेक को उत्तर प्रदेश के आदित्य सिंह के खिलाफ वाकओवर प्राप्त हुआ।
आंध्र प्रदेश के ईशान जैन ने चंडीगढ़ के अमन को 10-12 14-12 6-11 11- 2 11-5 से चंडीगढ़ के अखिलेश कुमार ने महाराष्ट्र के धीरुव मुलानी को 11 से 11 8 11 5 से चंडीगढ़ के पृथ्वी यादव ने हरियाणा के प्रदीप मालिक को 11-6 11-8 11-5 से और महाराष्ट्र के अरन तेहवानी ने उत्तर प्रदेश के गौरव कुमार को 11-11-6 11-7 से और चंडीगढ़ के प्रथ्वी यादव ने हरियाणा के प्रदीप मलिक को 11-6 11-5 11-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
महिला महिला वर्ग के 16वें राउंड में राजस्थान की छवि शरन ने उत्तराखंड की झील राठौर को 11-0 11- 1 11-1 से उत्तर प्रदेश की तमन्ना ने मध्यप्रदेश की नेहा राजपूत को 11-9 5-11 11-8 12- 14 से हरियाणा की प्रतीक्षा राणा ने उत्तर प्रदेश की निधि रावत को 11-7 12-10 11-4 से चंडीगढ़ की आशु ने उत्तर प्रदेश की राधिका प्रसाद को 11-2 11-2 11-4 से उत्तर प्रदेश की खुशबू ने उत्तराखंड की केशवी पटेल को 11-0 11 -2 11- 6 से सान्वी श्री ने उत्तर प्रदेश की कृतिका विश्वकर्मा को 11-4 11- 5 11- 1 से चंडीगढ़ की अंजलि ने उत्तर प्रदेश की अरनी सिंह को 11-5 11-5 11-3 से और आर्या द्विवेदी ने उत्तराखंड की गौरीक्षा जैन को 11-2 11-1 11-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।