दिल्ली ओलंपिक गेम्स हॉकी: जामिया और फेथ क्लब सेमीफाइनल में

दिल्ली ओलंपिक गेम्स हॉकी: जामिया और फेथ क्लब सेमीफाइनल में
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली ओलंपिक गेम्स हॉकी: जामिया और फेथ क्लब सेमीफाइनल में


नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 के हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को जामिया और फेथ क्लब ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मेजबान श्यामलाल कॉलेज के मैदान में खेले गए तीसरे दिन के पहले पुरुष वर्ग क्वार्टर फाइनल मैच में जामिया ने ओटीएचएल को 4-1 से हराया। विजेता टीम की तरफ से पवन, सुनील, रब्बानी और अल्ताफ ने एक-एक गोल किया। पराजित टीम की तरफ से एकमात्र गोल आकाश ने किया।

दूसरे मैच में फेथ क्लब ने घुम्मनहेड़ा को 5-2 से हराया, विजेता टीम की तरफ से नवीन ने दो गोल और भारत, गोविंदा और रोहित निषाद ने एक-एक गोल किया। जबकि घुम्मनहेड़ा की तरफ से नैतिक और नमन ने एक-एक गोल किया।

दिल्ली ओलंपिक हॉकी टूर्नामेंट के चारों सेमीफाइनल रविवार को खेले जाएंगे। महिला वर्ग में पहला सेमीफाइनल सुबह 10:30 बजे जीएस एजुकेशन स्पोर्ट्स अकादमी और यूनाइटेड क्लब के बीच खेला जाएगा।

दूसरा सेमीफाइनल महिला वर्ग में 11:45 बजे झिलमिल हॉकी सेंटर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के बीच खेला जाएगा।

पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल 1:00 बजे जीएस एजुकेशन स्पोर्ट्स अकादमी और जामिया के बीच खेला जाएगा।

दूसरा सेमीफाइनल 2:30 बजे फेथ क्लब और श्याम लाल कॉलेज के बीच खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story