देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में दून बलूनी, गुरूकुल, जीएसआर और यूपीईएस की शानदार जीत
देहरादून, 30 दिसंबर (हि.स.)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी, गुरूकुल क्रिकेट एकेडमी, जीएसआर क्रिकेट एकेडमी और यूपीईएस ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।
डीआईएमएस यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी ने डीआईएमएस को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीआईएमएस की टीम 25.4 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। अभिषेक कौशिक (39) और अनिल भट्ट (23) ने संघर्ष किया। दून बलूनी की ओर से पारितोष जायसवाल और सचिन यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में आर्यन शर्मा (नाबाद 63) और वंशराज चौहान (नाबाद 33) ने 8 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
कृष्णा क्रिकेट एकेडमी, डोईवाला में गुरूकुल क्रिकेट एकेडमी ने हिमालयन क्रिकेट एकेडमी को 19 रनों से हराया। गुरूकुल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में 208 रन बनाए, जिसमें फरान चौहान ने 98 और आरिक रावत ने 54 रन की अहम पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमालयन एकेडमी की टीम 189 रन पर ऑलआउट हो गई।
रामराज क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ने ईगल को 88 रनों से मात दी। जीएसआर की ओर से अमन पी. सिंह ने शानदार 124 रन बनाए, जबकि शान खरोला ने 63 रन जोड़े। जवाब में ईगल की टीम 203 रन पर सिमट गई।
जीडी गोयंका क्रिकेट ग्राउंड पर यूपीईएस ने महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी को 9 विकेट से हराया। महाकाल की टीम 27 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई, जिसे यूपीईएस ने 11.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
लीग के इन मुकाबलों में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

