देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में चार टीमों का दबदबा, शानदार जीत दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 01 जनवरी (हि.स.)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिन के चार मैचों में राव स्पोर्टिंग क्लब, जीएसआर क्रिकेट एकेडमी, दून स्टार्स स्पोर्टिंग क्लब और महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए।

कृष्णा क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर राव स्पोर्टिंग क्लब ने गलैंट क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया। गलैंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 211 रन बनाए, लेकिन जवाब में राव स्पोर्टिंग ने उत्कर्ष पांडे के नाबाद शतक और तनुश गुसाई की आक्रामक पारी की बदौलत लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया।

रामराज क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ने गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी को अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से मात दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएसआर ने संयम और जुझारूपन दिखाते हुए जीत अपने नाम की।

आयुश क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड-1 पर दून स्टार्स स्पोर्टिंग क्लब ने दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर श्री सिद्धिविनायक क्रिकेट एकेडमी को 159 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया।

वहीं, जीडी गोयंका क्रिकेट ग्राउंड पर महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी ने कीमती लाल स्पोर्ट्स को 6 विकेट से हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story