दानिश की गेंदबाजी से दौलत हुसैन कॉलेज जीता

दानिश की गेंदबाजी से दौलत हुसैन कॉलेज जीता
WhatsApp Channel Join Now
दानिश की गेंदबाजी से दौलत हुसैन कॉलेज जीता


-संतोष दीक्षित टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

प्रयागराज, 18 अप्रैल (हि.स.)। दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने श्री सहायक क्रिकेट क्लब को 29 रन से हराकर संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैश मनी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। इस जीत में दानिश शासन की अचूक गेंदबाजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर गुरुवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में टॉस जीतकर दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 226 रन (अब्दुल रहमान 54, अनस अहमद 41, हिमांशु द्विवेदी 36, ऐमन सिद्दीकी 31 नाबाद, अश्वनी तिवारी 3-43, गुलशन वर्मा 1-34, बालकेश कुमार 1-37, अभिनय मिश्र 1-50) बनाए। जवाब में श्री सहायक क्लब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 197 रन (पार्थवर्धन 32, गुलशन वर्मा 27, वर्तुल शुक्ला 25, अंशुमन शुक्ला 21, दानिश अली 4-27, हंसम जायसवाल 3-19) ही बना सकी। दानिश अली को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। मैच में मोहम्मद आरिफ व तौसीफ शेख ने अंपायरिंग और ख़ुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि जिला कमांडेंट होमगार्ड प्रयागराज अमित कुमार पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि जिला कमांडेंट होमगार्ड कौशाम्बी विनोद द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव इमरोज़ अली और सचिव कलीम खान ने दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद रिजवान एवं जावेद अहमद ने किया।

इस मौके पर देवेश मिश्र, सैयद शहाब, परवेज़ आलम, मोहम्मद राशिद, राकेश मिश्र, शाहनवाज खान, चंद्रपाल दयाल, शमशेर अली, सोमेश्वर पाण्डेय, विवेक सिंह, आरिफ अल्वी, मेराज हिदायत, इसरार अहमद मोहम्मद खालिद, शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रशांत खरे, आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story