पीर बाबा की याद में हुआ विशाल दंगल का आयोजन
आरएस पुरा, 7 जून (हि.स.)। आरएस पुरा क्षेत्र के गांव बग्गा जन्ना में स्थित पीर बाबा चुषमा शाह की याद में शुक्रवार को वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ-साथ बाहरी प्रदेशों से आए हुए नामी एवं दिग्गज पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाए।
इससे पहले पीर बाबा कमेटी के सदस्यों ने पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और क्षेत्र एवं गांव की सुख समृद्धि की कामना की। दंगल में लगभग 20 के करीब मुकाबले हुए जिसमें पहलवानों ने अपने दाव पेच लड़ाए। इस मौके पर गांव के पूर्व पंच गिरधारी लाल, अशोक कुमार प्रधान, राजकुमार, शिव दयाल, पूर्व सरपंच सादिक, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार आदि ने बताया कि हर वर्ष गांव में पीर बाबा की याद में विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें नामी पहलवान हिस्सा लेते हैं।
उन्होंने कहा कि गांव में दंगल पहले कई सालों से होता आ रहा है जिसका मकसद युवाओं को अपने प्राचीन खेलों के बारे में जागरूक करके नशा से दूर रखना है। उन्होंने बताया कि आज के इस दंगल में काफी संख्या में मुकाबले हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।