मलेरकोटला के अब्दुल गनी पहलवान के नाम रहा आरएस पुरा का वार्षिक दंगल

WhatsApp Channel Join Now
मलेरकोटला के अब्दुल गनी पहलवान के नाम रहा आरएस पुरा का वार्षिक दंगल


मलेरकोटला के अब्दुल गनी पहलवान के नाम रहा आरएस पुरा का वार्षिक दंगल


आर.एस. पुरा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विजयदशमी के मौके पर आरएस पुरा के बाना सिंह मैदान में मंगलवार को वार्षिक विशाल दंगल का आयोजन हुआ जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ-साथ बाहरी प्रदेशों से आए हुए दिग्गज एवं नामी पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाए। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रधान विकार रसूल बानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने इस दंगल की शुरुआत करवाने के साथ-साथ जीतने वाले पहलवानों को ईनाम देकर सम्मानित किया।

दंगल का पहला मुकाबला मलेरकोटला के अब्दुल गनी पहलवान तथा सूखा बबलेहाल के बीच हुआ जिसमें मलेरकोटला के अब्दुल गनी पहलवान ने जीत हासिल की और आरएस पुरा का वार्षिक दंगल अपने नाम कर लिया। दंगल का दूसरा मुकाबला आरएस पुरा के काका पहलवान तथा पंजाब के कर्मा पहलवान के बीच हुआ जिसमें काका पहलवान ने जीत हासिल की। इसके अलावा तीसरा मुकाबला पंजाब के संदीप पहलवान तथा जम्मू के हम्म पहलवान के बीच हुआ जो बराबरी पर रहा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेता पहलवानों को ईनाम राशि देकर सम्मानित किया गया तथा आरएस पुरा क्षेत्र में इस तरह का विशाल दंगल आयोजित करवाने के लिए दंगल कमेटी की जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को युवाओं को दंगल जैसे खेलों की तरफ आगे लाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है और इसके लिए विशेष फंड अलग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन सरकार की तरफ से कुश्ती जैसे खेलों को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा न दिए जाने के कारण इन युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

इस मौके पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष करण भगत ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि सभी लोगों के सहयोग के साथ आरएस पुरा में वार्षिक दंगल का आयोजन हुआ है। उन्होंने दंगल में सहयोग देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर बीडीसी अध्यक्ष मीरा साहिब दिलीप कुमार, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह नथू, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित पवन रैना, सरपंच बद्रीनाथ शर्मा, ओम प्रकाश चाचू, लकी छाबड़ा, जवाहर सिंह, गुरमीत सिंह राजू, अशोक शर्मा, मनमोहन चौधरी, ऋषभ चौधरी, चरणजीत भगत, राकी शर्मा, गुरमीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story