सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की साइक्लोथान प्रतियोगिता में युवाओं की भागीदारी

WhatsApp Channel Join Now
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की साइक्लोथान प्रतियोगिता में युवाओं की भागीदारी


वाराणसी, 05 नवम्बर (हि.स.)। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी- 2023 के अन्तर्गत रविवार को साइक्लोथान का आयोजन किया गया। इसमें 18 वर्ष से कम उम्र की प्रतियोगिता उदय प्रताप काॅलेज और 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रतियोगिता सारनाथ म्यूजियम से हुई शुरू। जो क्रमशः सारनाथ म्यूजियम एवं उदय प्रताप कॉलेज पर जाकर समाप्त हुई। दोनों आयु वर्ग में युवाओं और किशोरों ने पूरे उत्साह के साथ शामिल होकर साइकिल दौड़ाई।

प्रतियोगिता में उदय प्रताप कॉलेज गेट पर कैंट भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सारनाथ म्यूजियम पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 18 वर्ष से कम उम्र की प्रतियोगिता उदय प्रताप काॅलेज से प्रारम्भ होकर पुलिस लाइन चौराहा, पहड़िया, आशापुर चौराहा होते हुए सारनाथ म्यूजियम पर समाप्त हुई। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रतियोगिता सारनाथ म्यूजियम से प्रारम्भ होकर रिंग रोड, हरहुआ चौराहा, संत अतुलानन्द स्कूल होते हुए उदय प्रताप काॅलेज पर समाप्त हुई। साइक्लोथान में प्रतिभाग करने के लिए बड़ी संख्या में अपनी साइकिलों के साथ उपस्थित हुए प्रतिभागी हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ रवाना हुए। दोनों स्थलों पर साइक्लोथान कार्यक्रम में पहुंचे 50-50 प्रतिभागियों एवं 10-10 महिला प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी चोलापुर बृजेश कुमार राय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र स्कन्द गुप्त सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

Share this story