जय प्रकाश ने की धुआंधार बल्लेबाजी, सीएसडीएस ने हिन्दुस्तान फायर को हराया
लखनऊ, 23 जनवरी (हि.स.)। तारादेवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सी डिवीजन में सीएसडीएस क्रिकेट एकेडमी ने हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट क्लब को 141 रन से हराकर बढ़त बना ली। इस मैच में सीएसडीएस के जय प्रकाश गुप्ता ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाये।
सीएसडीएस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित तीस ओवर में छह विकेट खोकर 249 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज करन शुक्ला ने 11 चौकों की मदद से 44 बाल पर 59 रन बनाये। वहीं जय प्रकाश गुप्ता ने 20 चौका और एक छक्का की मदद से 89 बाल पर 128 रन बनाये, जबकि अंकित यादव और मो. अरमान शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। वहीं हिन्दुस्तान की पूरी टीम मात्र 108 रन पर ही पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज रीतिक सिन्हा अपनी टीम में सबसे ज्यादा 32 रन बना सके।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।