विजय हजारे ट्रॉफी : सरफराज और क्रुणाल ने जड़ा शतक, पंत एक बार फिर फेल
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 में बुधवार को मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने तूफानी शतक जड़ा है। उन्होंने सिर्फ 75 गेंद में 157 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान सरफराज के बल्ले से 9 चौके और 14 छक्के निकले। मैच में उनके भाई मुशीर खान ने भी अर्धशतक जड़ा। मुशीर ने 66 गेंद में 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।
दोनों भाइयों की दमदार पारियों की बदौलत मुम्बई ने गोवा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 444 रन का विशाल स्कोर बनाया।
सरफराज और मुशीर के अलावा विकेटकीपर हार्दिक तमोरे ने 28 गेंद में ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 46 रनों की पारी खेली, जबकि शम्स मुलानी ने 15 गेंद में 22 रन, शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंदों पर 27 रन, शम्स मुलानी ने 15 गेंदों पर 22 रन और तनुष कोटियान ने 12 गेंद में नाबाद 23 रनों का योगदान दिया।
लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सरफराज घरेलू क्रिकेट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 में सरफराज को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। उन्हें चेन्नई ने नीलामी में 75 लाख रुपये में खरीदा है।
क्रुणाल ने जड़ा शतक हैदराबाद के खिलाफ मैच में बड़ौदा के कप्तान ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले से लगातार धमाकेदार पारियां खेली हैं। बुधवार को भी उन्होंने बड़ी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी बड़ौदा की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 417 रन का बड़ा स्कोर बनाया है। कप्तानक्रुणाल ने 63 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 18 चौके और एक छक्का लगाया। क्रुणाल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की चार पारियों में 250 रन बना चुके हैं।
राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में क्रुणाल के अलावा दो और बल्लेबाजों ने शतक लगाए। सलामी बल्लेबाज नित्या पंड्या ने 100 गेंदों पर 122 रन और अमित पासी ने 93 गेंदों पर 127 रन ठोके।
पंत का नहीं चला बल्लाविजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फेल हो गए। वह ओडिशा के खिलाफ 28 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले भी टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश रहा है। वह चार पारियों में 121 रन ही बना सके हैं। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

