टी-20 विश्व कप के लिए ओमान टीम का ऐलान, जतिंदर सिंह बने कप्तान
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। ओमान ने मंगलवार को आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाजजतिंदर सिंहको सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला को उपकप्तान बनाया गया है।
टी20 विश्व कपका आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। यह ओमान का चौथा टी-20 विश्व कप होगा। इससे पहले टीम 2016, 2021 और 2024 के संस्करणों में खेल चुकी है।
इस बार ओमान को ग्रुप-बी में जगह मिली है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी मजबूत टीमों से होगा। अपनी चौथी भागीदारी में ओमान की नजर एक प्रभावशाली प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान और मजबूत करने पर होगी।
ओमान नेआईसीसी एशिया-ईएपी क्वालीफायरके जरिए टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था, जहां उसने नेपाल के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
ओमान की 15 सदस्यीय टी-20 विश्व कप टीम:
जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करन सोनावले, शाह फैसल, नदीम खान, सुफयान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जन, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

