ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज माइकल नेसर ने की जो रूट की तारीफ, कहा- वह एक असाधारण खिलाड़ी
सिडनी, 05 जनवरी (हि.स.)। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को आउट करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल होता है, खासकर जब वह लय में हों। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने कहा कि वह एक असाधारण खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाएगा।
माइकल नेसर के लिए सबसे यादगार पल तब आया, जब उन्होंने दूसरे दिन इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर जो रूट को पवेलियन भेजा। रूट ने अपनी पारी में 160 रन बनाते हुए 41वां टेस्ट शतक जड़ा था। जो रूट जैसे अनुभवी बल्लेबाज को आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता। नेसर ने उन्हें आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी को 384 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।
दिन का खेल समाप्त होने के बाद नेसर ने कहा कि रूट के खिलाफ गेंदबाजी करते समय गलती की गुंजाइश बहुत कम रहती है। वह स्टंप्स के आसपास गेंद को बेहतरीन तरीके से नियंत्रित करते हैं और अगर आप थोड़ा भी बाहर जाते हैं, तो वह गेंद को थर्ड मैन की ओर बहुत आसानी से खेल देते हैं।
रूट को आउट करने को लेकर नेसर की रणनीति पूरी तरह स्पष्ट थी। उन्होंने बताया कि मैंने काफी समय से उन्हें बाउंसर नहीं फेंकी थी। मुझे लगा कि अगर उस समय बाउंसर डालूं तो वह चौंक सकते हैं। यह उन दुर्लभ मौकों में से एक था, जब मेरी योजना पूरी तरह सफल रही।
नेसर ने न केवल विकेट हासिल किया, बल्कि शानदार फील्डिंग का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके बार-बार नहीं आते, इसलिए हर अवसर का पूरा फायदा उठाना जरूरी होता है। मुझे हमेशा से कैच पकड़ने पर गर्व रहा है।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान ट्रेविस हेड ने एक बार फिर वही आक्रामक और आत्मविश्वास से भरा अंदाज दिखाया, जिसने उन्हें पूरी सीरीज में प्रभावी बल्लेबाज बनाया है। हेड के खेल पर टिप्पणी करते हुए नेसर ने उनके साथ अपने पुराने जुड़ाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। फिलहाल ऐसा लगता है कि उन्हें अपने खेल की पूरी समझ है। वह हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश करते हैं और उनका हाथ और ऑखों का समन्वय कमाल का है। आपको लगता है कि आपने उन्हें गेंद से मात दे दी है और अगले ही पल वह पॉइंट के पास से चौका जड़ देते हैं।
नेसर ने कहा कि हम सभी को ट्रेविस का बल्लेबाजी करने का तरीका पसंद है, क्योंकि जब वह खेलते हैं तो स्कोरबोर्ड लगातार चलता हुआ नजर आता है।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पहली पारी 384 रन पर सिमटने के बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 91 रन और माइकल नेसर एक रन बनाकर नाबाद हैं।
पांच मैचों की इस ऐशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। मेजबान टीम ने पहले, दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि चौथे मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया था।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

