युवाओं को खेलों की तरफ प्रेरित करने के मकसद से करवाया गया क्रिकेट मैच
आर.एस. पुरा, 15 नवंबर (हि.स.)। युवाओं को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रखने के मकसद से बोर कैंप मैदान में बुधवार को दिवाली स्पेशल क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया गया जिसमें बोर कैंप 11 तथा रोई मोड 11 की टीम ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर एसपी साउथ शाहिद वाहिद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। इसके अलावा सीडीपीओ जम्मू साउथ संचित, पंचायत के सरपंच अवतार सिंह खालसा, जिला विकास परिषद सदस्य तरणजीत सिंह टोनी, पूर्व सरपंच अमृत बाली सहित क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। बताते चलें कि इस एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन कुलदीप सिंह शांटी एवं तेजिंदर सिंह तेजा की तरफ से करवाया गया जिसमें इन दोनों टीमों ने हिस्सा लिया।
रोही मोड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोर कैंप 11 की टीम ने आसानी के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया और इस मैच पर जीत हासिल कर ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसपी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया और क्रिकेट मैच के आयोजकों की जमकर सराहना की और कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से क्षेत्र के नौजवानों को बुरी आदतों से दूर रखने में काफी मदद मिलती है।
उन्होंने स्थानीय सरपंच की प्रशंसा की और कहा कि उनके प्रयासों के चलते उनकी पंचायत में लगातार इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं। इस मौके पर सरपंच अवतार सिंह खालसा ने अपने विचार रखे और कहा कि क्षेत्र के नौजवानों को खेलों के प्रति आगे लाने के मकसद से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है और इसमें स्थानीय युवा कुलदीप सिंह तथा तेजिंदर सिंह का अहम योगदान रहता है। बताते चलें कि इस मैच में पुलिस विभाग के थाना प्रभारी तथा चौकी इंचार्ज ने हिस्सा लिया। इस मौके पर समाज सेवक सोनू डोगरा, मनदीप चौधरी सहित पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।