जिला क्रिकेट लीग अंडर 16 में डीसीए की शानदार जीत

WhatsApp Channel Join Now
जिला क्रिकेट लीग अंडर 16 में डीसीए की शानदार जीत


अररिया, 09 दिसम्बर(हि.स.)। स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले जा रहे कॉन्सम ट्राफी जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 मुकाबले में डीसीए ने एफसीए को 8 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर डीसीए ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एफसीए की टीम 20 ओवर में 95 रन ही बना सकी।

टीम की ओर से कृष्ण आर्यन ने सर्वाधिक 15 रन बनाए, जबकि शुभम बिराजी ने 14 रन का योगदान दिया। डीसीए की ओर से गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए यक्षेंद्र ने कसी हुई गेंदबाज़ी की और 3 विकेट लिए,जबकि हसन रजा ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए की टीम मात्र 8 विकेट शेष रहते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाज़ी में राहुल सिद्धार्थ ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 37 रन, जबकि शादमान ने 24 रन की उपयोगी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए शादमान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर और अशोक मिश्रा रहे।जबकि स्कोरर पंकज थे।

मौके पर संघ के सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, आनंद मोहन सिन्हा, उज्ज्वल, सरवन,अमित सेनगुप्ता एवं ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story