आयरलैंड के व्यस्त क्रिकेट समर का शेड्यूल जारी, अफगानिस्तान सीरीज रद्द

WhatsApp Channel Join Now
आयरलैंड के व्यस्त क्रिकेट समर का शेड्यूल जारी, अफगानिस्तान सीरीज रद्द


नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार (11 मार्च) को घोषणा की कि इस गर्मी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे महिला और पाकिस्तान महिला टीम आयरलैंड का दौरा करेंगी। इसके अलावा, आयरलैंड की महिला टीम अगले महीने पाकिस्तान में 4 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने वाले वनडे विश्व कप क्वालीफायर में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, थाईलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।

आयरलैंड वॉल्व्स की टीम 7 अप्रैल से 25 अप्रैल तक यूएई में त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी, जिसमें अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए भी शामिल होंगी। इसके बाद, आयरलैंड की पुरुष टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी, जो 21 मई से 25 मई तक क्लॉनटर्फ में आयोजित होंगे। फिर, 12 जून से 15 जून तक क्लॉनटर्फ में ही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी।

इसके बाद, जुलाई और अगस्त के बीच 15 जुलाई से 18 अगस्त तक यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग आयरलैंड में होगी, जिसमें आयरलैंड के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसी दौरान, 20 जुलाई से 28 जुलाई तक जिम्बाब्वे महिला टीम के खिलाफ पेमब्रोक और स्टॉर्मोंट में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इसके बाद, 7 अगस्त से 11 अगस्त तक स्टॉर्मोंट में पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी।

सितंबर में, इंग्लैंड पहली बार आयरलैंड के खिलाफ एक द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा, जो 17 सितंबर से 21 सितंबर तक मलाहाइड में होगी।

हालांकि, इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच, क्रिकेट आयरलैंड ने यह भी स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला अब नहीं होगी। यह श्रृंखला इस वर्ष एक बहु-फॉर्मेट सीरीज के रूप में आयोजित होनी थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है। भले ही आईसीसी पर अफगानिस्तान को लेकर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है, लेकिन क्रिकेट आयरलैंड ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने यह निर्णय केवल वित्तीय कारणों से लिया है।

क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा, हम हमेशा कहते हैं कि गर्मी का मौसम है तो क्रिकेट जरूर होगा। इस बार आयरिश प्रशंसक दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को अपने देश में खेलते हुए देख पाएंगे। पुरुष टीम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की मेजबानी करेगी, जबकि पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की महिला टीमें भी आयरलैंड का दौरा करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story