तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

WhatsApp Channel Join Now
तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला


तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला


इंदौर, 18 जनवरी (हि.स.)। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।

यह मैच मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलाहल 1-1 की बराबरी पर है। आज जो भी टीम यह तीसरा मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।

इस अहम मैच के लिए भारतीय टीम की एकादश में एक बदलाव किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारतीय टीम एकादश : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड टीम एकादश : डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फोल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनॉक्स।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Share this story