कोपा अमेरिका की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक दोस्ताना मैच खेलेंगे कोलंबिया, बोलीविया
बोगोटा, 27 अप्रैल (हि.स.)। कोलंबिया और बोलीविया संयुक्त राज्य अमेरिका में इस साल के कोपा अमेरिका की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जून में एक दोस्ताना मैच खेलेंगे। कोलंबियाई फुटबॉल महासंघ (एफसीएफ) ने शुक्रवार को उक्त जानकारी दी।
एफसीएफ के एक बयान के अनुसार, यह मैच 15 जून को ईस्ट हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट के प्रैट एंड व्हिटनी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दुनिया का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय महाद्वीपीय फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका 20 जून से 14 जुलाई तक 14 मेजबान शहरों में खेला जाएगा।
कोलंबिया अपने अभियान की शुरुआत 24 जून को पराग्वे के खिलाफ करेगा और उसके बाद ग्रुप डी में कोस्टा रिका और ब्राजील का भी सामना करेगा।
बोलीविया को संयुक्त राज्य अमेरिका, उरुग्वे और पनामा के साथ ग्रुप सी में रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।