कोपा अमेरिका फाइनल में हुई झड़प के बाद मारपीट के आरोप में कोलंबियाई फुटबॉल प्रमुख गिरफ्तार
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। कोलंबियाई फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष रेमन जेसुरुन फ्रेंको और उनके बेटे रेमन जमील को मियामी में रविवार को कोपा अमेरिका फाइनल के दौरान हुए झगड़े के बाद मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
हार्ड रॉक स्टेडियम में कोलंबिया और अर्जेंटीना के बीच मैच के बाद मीडिया-एकत्रीकरण क्षेत्र से लोगों को दूर रखने का प्रयास कर रहे कई सुरक्षा गार्डों के साथ पिता-पुत्र की कथित रूप से हिंसक झड़प हुई थी।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, जब सुरक्षा अधिकारी ने जेसुरुन और उसके बेटे को पीछे हटने के लिए कहा तो यह विवाद शारीरिक रूप से बढ़ गया। अधिकारी ने कहा कि दोनों तुरंत क्रोधित हो गए और गार्ड पर चिल्लाने लगे। जेसुरुन ने गार्ड को धक्का दिया, जिसके बाद उसके बेटे ने गार्ड की गर्दन पकड़ ली, उसे मुक्का मारा और उसके सिर पर लात मारी। इसके अलावा, जेसुरुन के बेटे ने कथित तौर पर एक महिला अधिकारी को पकड़ लिया और धक्का दे दिया, जिसने हस्तक्षेप करने की कोशिश की।
गिरफ्तारियाँ कोपा अमेरिका फ़ाइनल के कुछ घंटों बाद हुईं, जिसमें अर्जेंटीना ने कोलंबिया पर 1-0 से जीत हासिल की। बिना टिकट वाले प्रशंसकों के स्टेडियम में घुसने के कारण फ़ाइनल मैच 80 मिनट देरी से शुरू हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।