कोपा अमेरिका 2024: मेसी के 109वें गोल की बदौलत अर्जेंटीना फाइनल में

WhatsApp Channel Join Now
कोपा अमेरिका 2024: मेसी के 109वें गोल की बदौलत अर्जेंटीना फाइनल में


न्यू जर्सी, 10 जुलाई (हि.स.)। लियोनेल मेसी के 109वें अंतरराष्ट्रीय गोल की बदौलत गत चैंपियन अर्जेंटीना ने मंगलवार रात कनाडा को 2-0 से हराकर कोपा अमेरिका के फाइनल में प्रवेश किया।

अर्जेंटीना के लिए मैच में जूलियन अल्वारेज़ ने 22वें मिनट में और मेसी ने 51वें मिनट में गोल किया।

मेसी ने अर्जेंटीना के लिए अपने पिछले 25 मैचों में 28 गोल किए हैं और कोपा अमेरिका में 14 गोल किए हैं, जो रिकॉर्ड से तीन कम है।

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम 130 गोल हैं, जो मेसी से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल हैं, ईरान के अल डेई ने 1993 से 2006 तक 108 गोल किए थे।

इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना का अजेय क्रम 10 मैचों तक बढ़ गया है। अर्जेंटीना की टीम फाइनल में रविवार को फ्लोरिडा के मियामी गार्डन्स में उरुग्वे या कोलंबिया का सामना करेगी। यदि अर्जेंटीना की टीम फाइनल जीतती है तो यह उनका रिकॉर्ड 16वां कोपा खिताब होगा।

2022 विश्व कप के आसपास लगातार कोपा अमेरिका में चैंपियनशिप जीतने की कोशिश में, अर्जेंटीना स्पेन की उपलब्धि की बराबरी करने की कोशिश कर रहा है, जब ला रोजा ने 2008 और 2012 यूरोपीय चैंपियनशिप के साथ-साथ 2010 विश्व कप जीता था।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story