वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में कनिका पाल तथा हैदर अब्बास रहे ओवरआल चैम्पियन
- हिन्दू कालेज मुरादाबाद की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन
मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। हिन्दू कालेज मुरादाबाद के हीरक जयंती वर्ष के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह बुधवार को महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी ज्वाइंट डायरेक्टर अभियोजन, अति विशिष्ट अतिथि राजेश यादव अभियोजन अधिकारी, विशिष्ट अतिथि प्रो. सुनील चौधरी प्राचार्य केजीके कालेज उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ मन लगाकर खेलों में भी अपना ईमानदार प्रयास करें। प्रयास से ही आप बहुत आगे बढ़ेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
हिन्दू कालेज मुरादाबाद के क्रीड़ा सचिव डा. पंकज सिंह ने समस्त क्रीड़ाओं की दो दिवसीय आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि दोनों दिवसों में मिलाकर एथलेटिक्स के 24 इवेंट कराये गए। इस दौरान अनिल चौहान क्रीड़ा अधिकारी केजीके, डा. अनीता फर्सवाण क्रीड़ा अधिकारी दयानंद कालेज, डा. मनीष भट्ट क्रीड़ा अधिकारी एमएच कालेज, हिमांशु यादव प्रधानाचार्य आकांक्षा विद्यापीठ उपस्थित रहे। ओवरआल चौम्पियन महिला वर्ग में कनिका पाल तथा पुरुष वर्ग हैदर अब्बास रहे।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन निम्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
महिला वर्ग 100 मीटर रेस में प्रथम प्रगति अग्रवाल, द्वितीय सिमरन, तृतीय श्वेता सैनी, 3000 मीटर रेस में प्रथम कनिका पाल, द्वितीय शाईबा, तृतीय अनीता कश्यप, लम्बी कूद में प्रथम शाईबा, द्वितीय वंशिका, तृतीय आँचल, ऊंची कूद प्रथम शाईबा, द्वितीय किरण, तृतीय छाया रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में 100 मीटर रेस प्रथम मोहम्मद तालिब, द्वितीय राजकुमार, तृतीय कौशल कुमार, 5000 मीटर रेस प्रथम विनोद कुमार, द्वितीय जबर सिंह, तृतीय शिवम, लम्बी कूद में प्रथम अनंत कुमार, द्वितीय राजकुमार, तृतीय मयंक कुमार, ऊंची कूद में प्रथम हैदर अब्बास, द्वितीय विनोद कुमार, तृतीय विकास सिंह रहे। प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत ने विद्यार्थियों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में बताया और अतिथियों का आभार प्रकट किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।