कोको गॉफ ने ऑकलैंड में क्लेयर लियू पर जीत के साथ अपने 2024 अभियान की शुरुआत की

कोको गॉफ ने ऑकलैंड में क्लेयर लियू पर जीत के साथ अपने 2024 अभियान की शुरुआत की
WhatsApp Channel Join Now
कोको गॉफ ने ऑकलैंड में क्लेयर लियू पर जीत के साथ अपने 2024 अभियान की शुरुआत की


ऑकलैंड, 2 जनवरी (हि.स.)। विश्व के तीसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की कोको गॉफ ने ऑकलैंड में एएसबी क्लासिक के पहले दौर में क्लेयर लियू को 6-4, 6-2 से हराकर अपने 2024 अभियान की जीत के साथ शुरुआत की।

लगभग डेढ़ घंटे तक चले मैच में गॉफ ने पांच बार सर्विस तोड़ी, जबकि अपनी पहली सर्विस से 72 प्रतिशत और दूसरी सर्विस से 53 प्रतिशत जीत हासिल की।

डब्ल्यूटीए ने गॉफ के हवाले से कहा, जब से मैं बच्ची थी, मैंने हमेशा अपने करियर के लिए बड़े लक्ष्य रखे। एक स्लैम जीतने से मुझे आश्वासन मिला कि मैं उन लक्ष्यों तक पहुंच सकती हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरी प्रेरणा किसी भी तरह से रुकी है। मैं शायद और भी अधिक प्रेरित महसूस करती हूं क्योंकि मैच प्वाइंट पर मुझे जो महसूस हुआ वह एक पागलपन भरा एहसास था।

पिछले साल चाइना ओपन के बाद कोच पेरे रीबा से अलग होने के बाद ब्रैड गिल्बर्ट ऑस्ट्रेलियन ओपन में गॉफ के साथ होंगे। जब गॉफ से पूछा गया कि वह इस वर्ष किस चीज़ का सबसे अधिक इंतजार कर रही है, तो वह एक किशोरी की तरह लग रही थी जो स्कूल के पहले दिन के लिए उत्सुक थी।

उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो, मैं जिस चीज की ओर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही थी, वह दौरे पर अपने दोस्तों को देखना था। मैंने ऑफ-सीजन में जेस को देखा। मैंने क्रिस [यूबैंक्स] को तब से थोड़ा-बहुत देखा है, जब वह अभ्यास के लिए फ्लोरिडा आया था। मैंने यूएस ओपन के बाद से बेन [शेल्टन] को नहीं देखा है। मैं उत्साहित हूं। हम एक एस्केप रूम बनाने जा रहे हैं।''

दूसरे दौर में गॉफ चेक किशोरी ब्रेंडा फ्रुहविर्टोवा के खिलाफ खेलेंगी। फ्रुहविर्टोवा ने शुरुआती दौर में 48वें स्थान पर रहीं अन्ना ब्लिंकोवा को 7-5, 6-4 से हराकर ऐतिहासिक जीत का सिलसिला पूरा किया। यह फ्रुहविर्टोवा की पहली शीर्ष 100, शीर्ष 50 और डब्ल्यूटीए टूर मुख्य-ड्रा जीत थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story