मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के मैस्कट 'अष्टलक्ष्मी' का किया अनावरण
- पूर्वोत्तर भारत की दृश्यात्मक मनोरम विविध सुंदरता का प्रतीक है यह मैस्कट
गुवाहाटी, 08 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर भारत और खासकर असम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के चौथे संस्करण के आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है और इस उत्साह को बढ़ाते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य में पहली बार हो रहे इन खेलों के लिए ‘लोगो’ और मैस्कट ‘अष्टलक्ष्मी’ जोकि एक जीवंत तितली है, का गुरुवार को यहां गुवाहाटी में आयोजित एक शानदार समारोह के दौरान अनावरण किया।
अष्टलक्ष्मी उदारता और प्रतीकात्मकता का प्रतिक है, जोकि पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध जैव विविधता और प्राकृतिक वैभव का प्रतिनिधित्व करता है। सांस्कृतिक रूपांकनों और हर पैमाने के रंगों से युक्त पंखों से सजी यह खूबसूरत तितली, मैस्कट पूर्वोत्तर भारत की विविध सुंदरता का एक मनोरम प्रतिनिधित्व दर्शाती है।
उद्घाटन समारोह में भारत सरकार के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री, भारत सरकार ने भाग लिया। असम सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग के सचिव कौसर जमील हिलाली के साथ पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के खेल आयोजकों और खिलाड़ियों के साथ-साथ कई मंत्री भी उपस्थित थे। इसके अलावा पूर्वोत्तर के खेल आइकन, राष्ट्रीय पदक विजेता मुक्केबाज पुइलाओ बासुमतारी, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सूरज गोयला, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी दिबाज राजखोवा, त्रिपुरा के जुडोका रिक्सेन देबबर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
खेलों के माध्यम से युवाओं में निवेश करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन पर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, “असम पूर्वोत्तर का स्पोर्ट्स डेस्टीनेशन रहा है। इसने दक्षिण पूर्वी एशियाई खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दूसरे संस्करण और हाल ही में खेल महराण ( जहां 6 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया था) का सफल आयोजन किया है। हमारे राज्य से लवलीना बरगोहाईं जैसे ओलंपिक सितारों के साथ, युवा विकास पर हमारा ध्यान असम को विश्व मानचित्र पर लाने के हमारे प्रयासों में सबसे आगे रहा है।”
सरमा ने कहा,“मुख्यमंत्री के रूप में, मैं इस मेगा इवेंट के आयोजन में अपनी सरकार का अद्वितीय समर्थन व्यक्त करता हूं, जो हमारे प्रधानमंत्री मोदी के खेल के माध्यम से हमारे युवाओं में निवेश करने के दृष्टिकोण को साकार करता है। हम इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए 5,000 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। ”
इस अवसर पर भारत सरकार के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री- निसिथ प्रमाणिक ने कहा, “जैसा कि हम उत्सुकता से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का इंतजार कर रहे हैं, प्रधानमंत्री से दृढ़ समर्थन देखना खुशी की बात है। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी पहल का उद्देश्य पूरे देश में एक समृद्ध खेल संस्कृति विकसित करना है। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा के कुशल मार्गदर्शन में, राज्य खेल उत्कृष्टता के लिए एक प्रकाशस्तंभ के रूप में उभरा है, जो प्रतिभा के पोषण और खेल कौशल के मूल्यों को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने कहा, एशियाई खेल जैसे मंचों के माध्यम से प्रसिद्धि पाने वाले एथलीटों की उल्लेखनीय उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए, हम जीवन को आकार देने और सीमाओं को पार करने में खेल की परिवर्तनकारी शक्ति को पहचानते हैं।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के दौरान असम कुल 16 खेलों की मेजबानी करेगा, जो विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए राज्य के समर्पण को दर्शाता है। इसमें एथलेटिक्स, रग्बी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी, बैडमिंटन, हॉकी, तलवारबाजी, कबड्डी, फुटबॉल, टेनिस, मल्लखंब, जूडो, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी और शूटिंग सहित कई इवेंट शामिल होंगे। पूर्वोत्तर के बाकी राज्य चार खेलों की मेजबानी करेंगे, जिनमें पुरुषों की मुक्केबाजी, भारोत्तोलन, कुश्ती तीरंदाजी और योगासन शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।