सीआईएससीई जोनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट : सेंट थॉमस मिशन स्कूल बना चैंपियन, माॅडर्न एकेडमी रहा दूसरे नम्बर पर

WhatsApp Channel Join Now
सीआईएससीई जोनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट : सेंट थॉमस मिशन  स्कूल बना चैंपियन, माॅडर्न एकेडमी रहा दूसरे नम्बर पर


लखनऊ, 21 जुलाई (हि.स.)। सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम् ने सीआईएससीई

जोनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सर्वाधिक नौ स्वर्ण पदक जीतते हुए

चैंपियन बना। वहीं माडर्न अकादमी तीन स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर रहा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाॅक्सिंग

एरिना में सेंट थॉमस मिशन स्कूल,

जानकीपुरम् द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन

मुख्य अतिथि लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या डा.रूपम दुबे ने

भी पदक विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस टूर्नामेंट में लखनऊ जोन के

विभिन्न स्कूलों की टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें मॉडर्न अकादमी की

टीम तीन स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही, वहीं बालक अंडर-14 के 40

- 42 किग्रा भार वर्ग के फाइनल

मुकाबले में मॉडर्न एकेडमी, गोमती नगर के दिव्यांशु बिष्ट ने सेंट

थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम् के जोनाथन जयसन को हराकर स्वर्ण पदक

जीता।

प्रतियोगिता के बालक वर्ग अंडर-14 आयु वर्ग में

30 -32 किग्रा में मो.अयान खान मॉडर्न एकेडमी,

गोमती नगर,

32 - 34 किग्रा भार वर्ग में देवांश चौरसिया सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम्,

34 - 36 किग्रा भार वर्ग में आदित्य सिंह

अलेरिया सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम्,

40 - 42 किग्रा भार वर्ग में दिव्यांशु बिष्ट

(स्वर्ण पदक) मॉडर्न एकेडमी,

गोमती नगर ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं अंडर-17 की प्रतियोगिता में

46 -48 किग्रा भार वर्ग में अहमद वली उल्लाह सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम्,

50 -52 किग्रा भार वर्ग में ओम सेमवाल

सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम् ने स्वर्ण जीता।

इसी तरह अंडर 19 आयु वर्ग के

56 -60 किग्रा भार वर्ग में अभय यादव सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम् और

60 -64 किग्रा भार वर्ग में अनुभव वर्मा सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम् ने स्वर्ण जीते। वहीं बालिका वर्ग अंडर-14 के

26 - 30 किग्रा भार वर्ग में अनन्या सिंह

अलेरिया, सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम और

38 - 42 किग्रा भार वर्ग में अनन्या

यादव (स्वर्ण पदक) सेंट थॉमस मिशन स्कूल, जानकीपुरम् ने स्वर्ण जीते। अंडर 17 के 44-46 भार वर्ग में माडर्न एकेडमी के शिवानी भट्‌ट ने स्वर्ण जीते।वहीं बालिका वर्ग के अंडर-19 आयुवर्ग में 45 किग्रा भार वर्ग में सेंट थामस मिशन स्कूल के मानसी ने स्वर्ण जीते।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story