रेफरी को अपशब्द कहने पर चोंगकिंग महिला फुटबॉल क्लब की अधिकारी पर प्रतिबंध

WhatsApp Channel Join Now
रेफरी को अपशब्द कहने पर चोंगकिंग महिला फुटबॉल क्लब की अधिकारी पर प्रतिबंध


बीजिंग, 4 सितंबर (हि.स.)। चोंगकिंग योंगचुआन महिला फुटबॉल क्लब की एक अधिकारी पर हाल ही में चीनी शीर्ष डिवीजन मैच में रेफरी के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद छह मैचों का स्टेडियम प्रतिबंध लगाया गया है। चीनी फुटबॉल एसोसिएशन (सीएफए) ने मंगलवार को उक्त घोषणा की।

वुहान के खिलाफ चीनी महिला सुपर लीग मैच के 82वें मिनट में चोंगकिंग की टीम की अधिकारी चेन झूओ ने रेफरी के फैसले का विरोध किया और उन्हें अपशब्द कहे। इसके बाद चेन को रेड कार्ड दिखाया गया।

सीएफए के बयान के अनुसार, चेन पर 30,000 युआन (लगभग 4,210 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story