चाइना ओपन: पांच मैच पॉइंट बचाकर प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे, लक्ष्य सेन की हार

WhatsApp Channel Join Now
चाइना ओपन: पांच मैच पॉइंट बचाकर प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे, लक्ष्य सेन की हार


चांगझोऊ, 22 जुलाई (हि.स.)। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए जापान के कोकी वतनबे को हरा दिया। पूर्व टॉप-10 खिलाड़ी और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट प्रणय ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी की और पांच मैच पॉइंट बचाते हुए मुकाबला 8-21, 21-16, 23-21 से अपने नाम किया।

पहले गेम में प्रणय पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म नजर आए और वतनबे ने 21-8 से गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में प्रणय ने तेज मूवमेंट और सटीक नियंत्रण के दम पर वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। निर्णायक तीसरे गेम में प्रणय शुरुआत में 2-11 से पिछड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने लगातार पांच अंक लेकर मुकाबले में वापसी की। इसके बावजूद वह 15-20 से पीछे थे और विपक्षी खिलाड़ी के पास पांच मैच पॉइंट थे, लेकिन प्रणय ने जबरदस्त संयम दिखाते हुए सभी मैच पॉइंट बचाए और 21-20 की बढ़त लेकर अंततः 23-21 से मैच अपने नाम कर लिया।

जीत के बाद प्रणय ने कहा, मेरे करियर के इस पड़ाव पर हर जीत मायने रखती है। लंबे ब्रेक के बाद दोबारा टूर पर लौटकर अच्छा लग रहा है। अब हर राउंड जीतना पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, अब पुरुष एकल में औसत उम्र 22-23 साल हो गई है। बहुत से नए चेहरे आ चुके हैं, जिनके खेल को समझना आसान नहीं होता। सीनियर खिलाड़ी के रूप में यह और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

लक्ष्य सेन और अनुपमा उपाध्याय को मिली हार

दूसरी ओर, लक्ष्य सेन का खराब फॉर्म जारी रहा। उन्होंने चीन के पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ली शि फेंग के खिलाफ पहला गेम जीतने के बाद भी मैच गंवा दिया। उन्हें 21-14, 22-24, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला एकल में भारत की अनुपमा उपाध्याय भी पहले ही दौर में बाहर हो गईं। उन्हें चाइनीज ताइपे की लिन हसियांग ती के खिलाफ 23-21, 11-21, 10-21 से हार मिली।

मिश्रित युगल जोड़ियों की भी हार

मिश्रित युगल वर्ग में भारत की ए सूर्य और ए प्रमुतेश तथा रोहन कपूर और रुत्विका गड्डे की जोड़ियों को भी पहले राउंड में हार झेलनी पड़ी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story