चाइना मास्टर्स: एचएस प्रणय, चिराग-सात्विक की जोड़ी दूसरे दौर में
शेन्झेन, 21 नवंबर (हि.स.)। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय और पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी मंगलवार को यहां सीधे गेम में जीत दर्ज करके चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
प्रणय ने चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 50 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 22-20 से हराया। ताइपे शटलर ने पिछले हफ्ते कुमामोटो मास्टर्स जापान के दूसरे दौर में प्रणय को हराया था।
पुरुष युगल में, दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी सात्विक और चिराग ने इंग्लिश जोड़ी बेन लेन और सीन वेंडी पर केवल 37 मिनट में 21-13, 21-10 से हराकर आसान जीत दर्ज की।
महिला एकल में आकर्षी कश्यप दुनिया की 17वें नंबर की स्थानीय शटलर झांग यी मैन से 33 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 14-21 से हार गईं। आकर्षी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 2023 सीज़न में नियमित रही हैं, लेकिन अभी तक दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई हैं।
अन्य भारतीय लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत बुधवार को पुरुष एकल में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
चाइना मास्टर्स के नतीजे पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की क्वालीफाइंग रैंकिंग में गिने जाएंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो इस साल 1 मई को शुरू हुई और अप्रैल 2024 में समाप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।