बाल दिवस पर कैप्री स्पोर्ट्स ने समावेशिता के लिए की नई पहल, कई साझेदारियां शुरू की
मुंबई, 14 नवंबर (हि.स.)। कैप्री स्पोर्ट्स बाल दिवस पर हाशिये पर रहने वाले समुदायों की युवा लड़कियों तक खेलों को पहुंचाने के लिए अगले कुछ वर्षों में 'बियॉन्ड द स्कोरबोर्ड' प्रोग्राम के तहत 5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा। इस पहल का उद्देश्य रणनीतिक रूप से बाधाओं को तोड़ने और खेल के माध्यम से जीवन बदलने वाले मूल्यों तक बच्चों की पहुंच बनाना है और इसे खासतौर पर इसी बात को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।
महिलाएं किसी भी समुदाय में विकास का सबसे मजबूत स्तंभ होती हैं लेकिन दुर्भाग्य से शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य जैसी प्रमुख सुविधाओं तक उनकी पहुंच की कमी के कारण उनकी क्षमता और विकास अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में रोजगार के समान अवसरों, जीवन की गुणवत्ता और यहां तक कि घरेलू फैसलों में समान भागीदारी के साथ-साथ लैंगिक समानता में निवेश करना और व्यक्तिगत विकास के बुनियादी क्षेत्रों के भीतर समानता पर आधारित खेल के मैदानों का निर्माण करना अनिवार्य है।
कैप्री स्पोर्ट्स का लक्ष्य कई संगठनों के साथ साझेदारी के माध्यम से इसे लक्ष्य को हासिल करना है। इनमें से पहला है- प्रोजेक्ट खेल, जो इस मिशन में एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में खड़ा है। प्रोजेक्ट खेल- उत्तर प्रदेश स्थित एक ऐसा संगठन है, जो स्कूल के बाद के प्रोग्राम्स और टूर्नामेंटों के माध्यम से कम आय वाले परिवारों के 500 से अधिक बच्चों के जीवन को छू रहा है। अब यह बच्चों को जीवन कौशल प्रदान करने और स्वस्थ लिंग गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए खेल को एक उपकरण या साधन के रूप में उपयोग करने पर विचार करेगा। यह प्रोजेक्ट खेल के माध्यम से संचार, समस्या-समाधान और भावनात्मक विनियमन के क्षेत्रों में योग्यता निर्माण पर भी केंद्रित है।
यह इनिशिएटिव उस ऐतिहासिक गेटकीपिंग को भी संबोधित करेगी, जिसके कारण अक्सर रोजमर्रा की जिंदगी में महिलाओं को खेल से बाहर रखा जाता है। समुदाय-आधारित वर्कशॉप और इवेंट्स के सपोर्ट से, यह इनिशिएटिव महिलाओं के कई समुदायों को उनकी अनोखी कहानी के हिस्से के रूप में खेलों को अपनाने में सक्षम बनाएगी।
कैप्री स्पोर्ट्स की निदेशक जिनिशा शर्मा ने इस रोमांचक पहल को लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, कैप्री स्पोर्ट्स में, हम आवश्यक जीवन कौशल और मूल्यों को विकसित करने के लिए खेल की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करते हैं। हमारी प्रतिबद्धता वित्तीय निवेशों से परे है। हम स्थाई प्रभाव के लिए काम करने पर यकीन करते हैं। युवा लड़कियों के लिए खेलों तक पहुंच महज खेल से परे है। यह सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक परिवर्तन का प्रवेश द्वार है। यह एक उज्जवल, अधिक समावेशी भविष्य की ओर एक रास्ता खोलता है। यह सुनिश्चित करता है कि हर लड़की को अवसर मिले, वह आगे बढ़े और अपने समुदाय और उससे आगे की दुनिया के विकास में सार्थक योगदान दे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।