छतरपुर : वेस्ट जोन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में एमसीबीयू, छतरपुर की टीम ने जीता दूसरा मैच
छतरपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर के तत्वावधान में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के निर्देशानुसार 21 दिसंबर से हो रहे पश्चिमक्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन (वेस्ट जोन) महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को अनेक शानदार मैच खेले गए। आज तीसरे दिन और भी रोमांचक मैच देखने मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन की टीम को हरा कर अपना विजय अभियान जारी रखा। एमसीबीयू की जीत पर दर्शकों ने टीम को नकद राशि इनाम में दी। एमसीबीयू सहित अन्य जीती हुई टीमों को कुलपति प्रो शुभा तिवारी, प्रति कुलपति डा डीपी शुक्ला, संचालक शारीरीरिक शिक्षा डा बीपीएस गौर तथा पूरी आयोजन समिति ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए आगामी सफलता हेतु शुभकामनाएं दी हैं।
दूसरे दिन शुक्रवार को संपन्न हुए महिला कबड्डी मैचों में दर्शकों को बहुत रोमांचक खेल देखने को मिले। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सतारा विश्वविद्यालय की टीम ने जलगांव महाराष्ट्र की टीम को, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को, पं. दीनदयाल उपाध्याय, विश्वविद्यालय सीकर की टीम ने भारतपुर विश्वविद्यालय को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। पुणे विश्वविद्यालय पुणे ने कोल्हापुर महाराष्ट्र को, राजा शंकर साहब विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा ने गांधीनगर विश्वविद्यालय को हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। बडौदा विश्वविद्यालय ने अमरावती को, कोटा विश्वविद्यालय ने गुजरात यूनिवर्सिटी को हराया।
भुज विश्वविद्यालय ने बांसवाड़ा विश्वविद्यालय को एकतरफा हराया। रीवा विश्वविद्यालय ने झुंझुनू विश्वविद्यालय को, हनुमानगढ़ विश्वविद्यालय ने उदयपुर विश्वविद्यालय को, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने सीबीएम आनंद यूनिवर्सिटी को रोमांचक मुकाबले में हराया।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।