दूसरी वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में चेतन हेमंत सप्कल ने जीता रजत पदक
भोपाल, 2 सितंबर (हि,स.)। जर्मनी के हानॉवर में 29 अगस्त से 8 सितम्बर तक आयोजित हो रही दूसरी वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 में सोमवार को मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ी चेतन हेमंत सप्कल ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ईवेंट में रजत पदक अर्जित कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी चेतन हेमंत सप्कल की सराहना करते हुए बधाई दी है।
रजत पदक विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों में चेतन हेमंत सप्कल के साथ अभिनव देशवाल और शुभम वशिष्ठ भी शामिल रहे। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक यूक्रेन की टीम और काँस्य पदक जर्मनी की टीम ने जीता।
चेतन पहली बार मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 जर्मनी में कर रहे हैं। चेतन इसी वर्ष खेल अकादमी से जुड़े हैं। अकादमी में चेतन का चयन प्रतिभा चयन कार्यक्रम के माध्यम से हुआ था। मुख्य प्रशिक्षक पीएन प्रकाश और सहायक प्रशिक्षक जयवर्द्धन के मार्गदर्शन में चेतन राज्य खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।