चेन्नईयिन एफसी ने युवा फॉरवर्ड गुरकीरत सिंह के साथ किया दो साल का करार

चेन्नईयिन एफसी ने युवा फॉरवर्ड गुरकीरत सिंह के साथ किया दो साल का करार
WhatsApp Channel Join Now
चेन्नईयिन एफसी ने युवा फॉरवर्ड गुरकीरत सिंह के साथ किया दो साल का करार


चेन्नई, 18 जून (हि.स.)। चेन्नईयिन एफसी ने आगामी 2024-25 सत्र के लिए अपने आठवें अनुबंध के रूप में प्रतिभाशाली युवा फॉरवर्ड गुरकीरत सिंह के साथ करार किया है।

पंजाब के 20 वर्षीय खिलाड़ी को मैदान के बाईं ओर खेलने की क्षमता और हमले में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जाना जाता है। वह दो साल के सौदे पर मुंबई सिटी एफसी से चेन्नईयिन में शामिल हुए हैं, वह 2026 तक क्लब में बने रहेंगे।

गुरकीरत सिंह ने मुंबई सिटी एफसी के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पदार्पण किया और वह उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने क्रमशः 2023 और 2024 में आईएसएल लीग शील्ड और आईएसएल खिताब जीता था।

चेन्नईयिन एफसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार हेड कोच कॉयल ने कहा, हम अपनी फॉरवर्ड लाइन में ताकत और गति जोड़ना चाहते थे और गुरकीरत एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन पर हम नज़र रख रहे थे। जब वह सुपर कप में हमारे खिलाफ़ खेले थे, तो वह एक बेहतरीन खिलाड़ी थे और इंडिया अंडर-20 के लिए उनका गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड अपने आप में बहुत कुछ कहता है।

नियमित रूप से आईएसएल क्लब के लिए खेलने वाले इस प्रतिभाशाली फुटबॉलर को लीग में जीतने के लिए आवश्यक स्तर की अच्छी समझ है और उम्मीद है कि वह चेन्नईयिन में अपने शानदार कौशल के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

गुरकीरत सिंह ने चेन्नईयिन में शामिल होने के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे कोच के रूप में ओवेन कॉयल बहुत पसंद हैं। वह एक शानदार कोच हैं और मैं उनके अधीन खेलना चाहता हूं।

गुरकीरत सिंह ने अपने करियर में कुल 67 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन गोल किए हैं और एक असिस्ट दिया है। फॉरवर्ड ने अपने कौशल को निखारने के लिए इंडियन एरोज के साथ अपने करियर की शुरुआत की और अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ लीग में अपनी पहचान बनाने के लिए मुंबई सिटी एफसी में चले गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story